• रविवार, 08 सितंबर, 2024

बारिश की कमी से दलहनों की बोआई 8.5% घटी  

दलहनों एवं किराना जिंसों के बढ़ते भाव को कम करना चुनौतीपूर्ण 

हमारे संवाददाता

नई दिल्ली सितम्बर में खुदरा महंगाई की बढोतरी दर अगस्त से कम रह सकती है।बहरहाल दलहन किराना जिंसों की बढती कीमत केद्र सरकार के लिए अभी भी चुनौतीपूर्ण है।ऐसे में एक तरफ केद्र सरकार दलहनों पर स्टॉक लिमिट लगाने सहित दलहनों के आयात बढाने पर जोर दे रही है।वहीं दलहन के व्यापारियों की तरफ से अरहर और उड़द की एमएसपी बढाने की पूरजोर वकालत किए जा रहे  हैं ।

दरअसल रिजर्व ø ऑफ इंडिया (आरबीआई) के गवर्नर शक्तिकांत दास ने मौद्रिक नीति समीक्षा के बाद 6 अक्टूबर 2023 को दलहन और किराना जिंसों की बढती कीमत को चुनौतीपूर्ण बताया है।चूंकि जुलाई में मुख्य रुप से टमाटर की खुदरा कीमत 200 रुपए किलो के पार जाने के चलते खुदरा महंगाई 7.7 प्रतिशत के उच्च स्तर पर चली गई थी।वहीं अगस्त में टमाटर और सब्जी के दाम कम होने से खुदरा महंगाई दर 6.8 प्रतिशत पर रह गई।यद्यपि फिलहाल टमाटर और सब्जी के दाम तो अगस्त