• रविवार, 08 सितंबर, 2024

मूंगफली तेल और दाने का निर्यात कारोबार पड़ा ठंडा   

हमारे संवाददाता

मुंबई। भारतीय मूंगफली तेल और दाने की निर्यात मांग सुस्त पड़ गई है। अमेरिका, यूरोप में क्रिसमस अवकाश नजदीक आने ओर इसके चीन में लूनार न्यू ईयर की वजह से चीन और वियतनाम की भी मांग सुस्त रहेगी। इसके अलावा सूडान द्धारा भारत की तुलना में कम भाव ऑफर किए जाने का भी इस मांग पर गहरा असर पड़ा है। कारोबारियों का कहना है कि निर्यात मांग थम जाने से मूंगफली, मूंगफली दाना और तेल में प्राइस मूवमेंट रुक गया है, जबकि मूंगफली की आवक भी बुरी तरह घटी है जिससे प्रोसेसर्स को रॉ मटीरियल जरुरत जितना नहीं मिल पा रहा है। इस वजह से बड़ी संख्या में प्रोसेस मिलें बंद हो गई है। 

निर्यातकों का कहना है कि सूडान में नई मूंगफली की आवक शुरु हो गई है। सूडान से शीपमेंट का कोई भरोसा नहीं है, बावजूद इसके कई देश उसके साथ सौदे कर रहे हैं। सूडान के निर्यातक जावा मूंगफली दाना 1130 डॉलर प्रति टन पर ऑफर कर रहे हैं जबकि भारतीय