• रविवार, 08 सितंबर, 2024

करौली में लौह अयस्क का मिला भंडार  

हमारे संवाददाता

गंगापुर सिटी। राजस्थान के करौली में आयरन और ( लौह अयस्क ) के बड़े डिपोजिट्स मिलें हैं खान विभाग ने  राजस्थान के करौली में जिले में हिण्डौन  के पास  करीब  1888 हैक्टेयर क्षेत्र में आयरन और ब्लाकों के  कंपोजिट लाइसेंस के लिए नीलामी की तैयारी शुरू कर दी है   हिण्डौन के खोड़ा , डेडरोली ,टोडुपुरा और  लीलोटी में आरंभिक  संकेतों के अनुसार आयरन ओर के  840 टन से अधिक  डिपोजिट है   खान सचिव आनंदी ने बताया कि आयरन ओर के  नए डिपोजिट्स से प्रदेश में औद्योगिक विकास  और रोजगार के नए 

 अवसर विकसित होंगे  खान सचिव के  अनुसार विभाग द्वारा किए गए आरंभिक एक्सप्लोरेशन में आयरन के मैग्नेटाइट और हेमेटाइट  दोनों के ही संकेत मिले हैं करौली के खोड़ा में 462.3 हैक्टेयर, डेडरोली में 754.38 हैक्टेयर ,टोडुपुरा में 260.71 और लीलोटी में 410.94 हैक्टेयर क्षेत्र में आयरन ओर  के डिपोजिट मिले हैं एक मोटे अनुमान के अनुसार यहां आयरन के ओर के 840 टन से अधिक डिपोजिट है विभाग की ओर से किए गए एक्सप्लोरेशन  के अनुसार यहां चुंबकीय  प्रकृति के मैग्नेटाइट और नार्मल प्रकृति के हेमेटाइट आयरन ओर उपलब्ध है।