• शनिवार, 27 जुलाई, 2024

कनाडा से मसूर का निर्यात नए फसल वर्ष में 18 लाख टन रहने का अनुमान   

मुंबई। एग्रीकल्चर एंड एग्री फूड कनाडा (एएएफसी) ने अपनी ताजा रिपोर्ट में वर्ष 2023-24 में मसूर का निर्यात वर्ष 2022-23 की तुलना में घटकर 16 लाख टन रहने का अनुमान जताया है। भारत, टर्की और संयुक्त अरब अमीरात तीन मुख्य रुप से कनाडाई मसूर के बाजार हैं। निर्यात के अलावा कुल सप्लाई भी घटकर 19 लाख टन रहने के.....