• शुक्रवार, 06 दिसंबर, 2024

गैर-बासमती चावल की निर्यातबंदी तात्कालिक वापस लेने की संभावना नहीं 

मणिलाल गाला

मुंबई।  केद्र सरकार ने गेहूं के बाद अब गैर बासमती सफेद चावल पर संपूर्ण निर्यातबंदी लगाई है। जिसके कारण चावल बाजार प्रति क्विंटल 400 रुपए जितना घट गया है। हालांकि की कोलम चावल में अभी भाव घटा नहीं है, लेकिन वृद्धि थमी है। टोन ढीला है। इसके बावजूद निर्यातबंदी का निर्णय फिलहाल तुरंत वापस खिचने की संभावना नहीं है।