आयात की हवा से दाल-दलहनों में मांग कमजोर
हमारे संवाददाता
इंदौर । उंचे भाव पर दाल-दलहनो पर मांग अभी सुस्ती में है । सर्वकाली उंचे हुऐ भाव से डॉलर चने की मांग सीमित है मगर स्टॉक भी सीमित बताया जा रहा होने से भाव स्थिर रहे । डॉलर चने का थोक मंडी भाव 15000 से 16600 रू कंडीशन कंटेनर अनुसार रहा बताया गया । खेरची भाव 170रू प्रति किलो सामान्य बाजार में और 190 से 200 रू माल्स में रहा । कर्नाटका और महारष्ट्रा मंडी तरफ मूंग की आवके बढने स भाव कुछ 50 रू तक नरम हुएं बताते है । मूंग का भाव एवरेज 7500 -8100 रू और मध्यम से बेस्ट मे 8700 से 9600 रू तक होना बताया जा रहा था ।
मूंग के भाव स्टाकिस्टो के हाथो में बताया जा रहा है । सरकार द्वारा महंगाई कम करने और दलहन-दालो पर बढे भारी भावों को कम करने हेतु दाल-दलहनो की आपूर्ति बढाने की कवायद कर रही है । इससे आयात शुल्क की समीक्षा सरकार द्वारा की अधिक जानकारी के लिए हमारा ई-पेपर पढ़ें