• रविवार, 08 सितंबर, 2024

बारिश की कमी से चालू खरीफ सीजन में कपास की बोआई 3% घटी   

नई दिल्ली देश भर में मानसूनी बारिश 6 प्रतिशत कम होने से चालू खरीफ सीजन में कपास की बोआई में 3.02 प्रतिशत कमी आई है।ऐसे में चालू खरीफ मौसम में 29 सितम्बर 2023 तक कपास की बोआई घटकर 123.87 लाख हेक्टेयर में ही हुई है।वहीं पिछले साल इसी अवधि में कपास की बोआई 127.73 लाख हेक्टेयर में हो चुकी थी।

दरअसल भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) की तरफ से कहा गया है कि चालू मानसूनी सीजन में पहली जून से 30 सितम्बर तक देश भर में सामान्य की तुलना में 6 प्रतिशत बारिश कम हुई है।जिसके बावजूद भारतीय मौसम विभाग की तरफ से कहा गया है कि चालू मानसूनी सीजन में पहली जून से 30 सितम्बर तक हरियाणा में बारिश सामान्य से एक प्रतिशत कम,पंजाब में बारिश सामान्य से 5 प्रतिशत कम तथा राजस्थान में सामान्य से 15 प्रतिशत अधिक बारिश हुई है।जिससे उत्तर भारत के राज्यों पंजाब,हरियाणा एवं राजस्थान में चालू खरीफ सीजन में कपास की बोआई बढकर 16.24 लाख हेक्टेयर में हुई है जो कि पिछले साल की समान अवधि के 15.81 लाख हेक्टेयर अधिक जानकारी के लिए हमारा ई-पेपर पढ़ें