• शुक्रवार, 06 दिसंबर, 2024

विप्रो का सितंबर तिमाही में मुनाफा मामूली बढ़कर रु. 2667 करोड़ 

नई दिल्ली। आईटी क्षेत्र की अग्रणी कंपनी विप्रो का सितंबर में समाप्त तिमाही अवधि का शुद्ध मुनाफा वार्षिक स्तर पर मामूली 0.70 प्रतिशत बढ़कर 2667 करोड़ रुपए हुआ। गत वर्ष समान अवधि में इस आईटी कंपनी का शुद्ध मुनाफा 2649.10 करोड़ रुपए हुआ है। प्रस्तावित अवधि में कामकाज द्वारा एकत्र हुई आय वार्षिक स्तर पर 0.10 प्रतिशत घटकर 22,5.15.90 करोड़ रुपए रहा।