• मंगलवार, 05 दिसंबर, 2023

एल एंड टी फाइनेंस का मुनाफा 43 प्रतिशत बढ़ा 

मुंबई। एलएंडटी फाइनेंस होल्डिंग्स का सितंबर 2023 को पूरा हुई दूसरी तिमाही में 594 करोड़ रुपए कन्सॉलिडेटेड शुद्ध मुनाफा दर्ज किया है। जो वार्षिक स्तर पर 46 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाता है। इस अवधि में कंपनी का रिटेल लोन वितरण 32 प्रतिशत बढ़कर रेकॉर्ड स्तरपर 13,499 करोड़ रुपए दर्ज किया है।