• मंगलवार, 05 दिसंबर, 2023

वाहनों का उत्पादन सात महीने में चार प्रतिशत बढ़ा 

अप्रैल-अक्टूबर 2023 के दौरान कुल 1,601,849 वाहनों का उत्पादन हुआ 

मुंबई। अप्रैल-अक्टूबर 2023 के दौरान सात महीने की कुल समयावधि में वाहनों का उत्पादन चार प्रतिशत बढ़कर 1,601,849 यूनिट हुआ है। जो गत वर्ष की समयावधि में 1,53,62380 यूनिट हुआ था। सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मेन्युफैक्चर्स (एसआईएएम) की रिपोर्ट के अनुसार वर्तमान के वित्तीय वर्ष के पहले सात महीने में पैसेंजर वाहनों का कुल उत्पादन 28 लाख यूनिट से अधिक हुआ था।