• रविवार, 08 सितंबर, 2024

अमेरिका में दवा की कमी भारतीय औषधि कंपनियों के लिए लाभदायक  

अमेरिका की कई जेनेरिक कंपनी दिवालिया होने से भारत को लाभ

मुंबई। अमेरिका में दवा की कमी इस समय सर्वोच्य स्तर पर है और भाव में गिरवट रुकी है तो अमेरिका केद्रित भारतीय दवा कंपनियों को उल्लेखनीय लाभ हो सकता है, ऐसा कई एनालिस्ट का मानना है। अमेरिका में इस समय दवा की ऐतिहासिक कमी सर्जित हुई है। यह कमी कितनी तीव्र है कि व्हाइट हाउस और कांग्रेस का ध्यान भी इस तरफ गया है। यह कमी मुख्य रूप कøसर की दवाओं की है। इसमें विशेषकर ब्रेस्ट, ब्लेंडर और ओवेरियन कøसर के उपचार के लिए किमोथेरीपी की दवाओं का समावेश है।