• रविवार, 08 सितंबर, 2024

बैंक रिलायंस कैपिटल, हिन्दूजा ग्रुप की बिक्री के पक्ष में    

इस सौदे से बैंक 65 प्रतिशत लोन रिकवरी कर सकेंगे

मुंबई। रिलायंस कैपिटल का लगभग 99 प्रतिशत ऋणधारकों ने इस दिवालिया कंपनी के लिए हिन्दूजा ग्रुप की कंपनी इंडसइंड इंटरनेशनल होल्डिंग्स द्वारा तैयार की गई पुर्नगठ योजना के पक्ष मत दिया है। उन्हें 9661 करोड़ रुपए मिलने की धारणा है। हिन्दूजा की योजना के लिए मतदान गुरुवार को हुआ था। बैकिंग सूत्रों के अनुसार, रिलायंस कैपिटल की बुक्स में नगद बैलेंस के बाद बैंकों को कंपनी ने 16,000 करोड़ रुपए प्रिसिंपल सिक्योर्ड लोन के सामने 10,200 करोड़ रुपए मिलेंगे। बैंकों को इस तरह से 64 प्रतिशत लोन रिकवर कर सकेंगे।