• शनिवार, 27 जुलाई, 2024

टोयोटा ने भारत में पेश की ईथेनॉल से चलने वाली विश्व की पहली कार   

हमारे संवाददाता 

नई दिल्ली। टोयोटा मोटर विश्व की सबसे पहली पूरी तरह से ईथेनॉल से चलने वाली एक फ्लेक्स फ्यूल इúजन वाली कार पेश की है। सुप्रसिद्ध एमपीवी इनोवा हाईब्रिड पर आधारित इस मॉडल को केद्रीय मंत्री नीतिन गडकरी की उपस्थिति में पेश किया गया। 

दिलचस्प बात यह है कि, इलेक्ट्रिकफाइड फ्लेक्स फ्यूल इनोवा हाइब्रिडस ईथेनॉल वैकल्पिक पर संचालित है। इसके बाद इसमें इलेक्ट्रिक पावर उत्पन्न होती है और ईवी की तरह भी चल सकती है। इस इलेक्ट्रिकफाइड इनोवा हाइब्रिडस फ्लेक्स फ्यूल कार का प्रोटोटाइप भारत स्टेज-6 (स्टेज-2) के कॉर्बन उत्सर्जन के अद्यत स्टडर्ड के अनुरूप है। 

टोयटा इनोवा हाइब्रिडस फ्लेक्स फ्यूल एमपीवी को पूरी तरह कृषि उत्पादन से पैदा ई-100 नाम का वर्गीकृत इúधन ईथेनॉल के अनुरूप डिजाइन किया गया है। इसके बाद इसमें लिथियम आयोन बैटरी है जो इस कार को ईवी की तरह भी चला सकती है। फिलहाल इस कार का व्यवसायिक उत्पादन कब से शुरू होगा इसकी कोई तारिख नहीं घोषित की गई है। फिलहाल भारतीय बाजारो में एमपीवी का हाइब्रिड वैरिएन्ट मॉडल उपलब्ध है।