देशभर में अब तक गन्ने का उत्पादन 511.02 लाख टन
हमारे संवाददाता
नई दिल्ली । इस बार देश भर में नया गन्ना सीजन थोड़ा जल्दी शुरु हो गया है।बहरहाल वास्तविक गन्ना पेराई और चीनी उत्पादन की गति पिछले साल की तुलना में शुरु में धीमी रही थी।यद्यपि 30 नवम्बर 2023 तक देश भर में 433 चीनी मिलों ने अपना पेराई सत्र शुरु कर दिया था और पिछले साल की इसी अवधि तक इनकी संख्या 451 थी।