• रविवार, 08 सितंबर, 2024

मार्च तक बैंकों का जीएनपीए अनुपात घटकर होगा 2.5 प्र.श. : आरबीआई

नई दिल्ली भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) द्वारा जारी वित्तीय स्थिरता रिपोर्ट (एफएसआर) के अनुसार, बैंकों की सकल गैर-निष्पादित परिसंपत्ति (जीएनपीए) अनुपात, जो पहले से ही कई वर्ष़ों के निचले स्तर पर है, आधारभूत परिदृश्य के तहत मार्च 2025 तक और सुधरकर 2.5% हो सकता है। मार्च 2024 में बैंकों का जी.एन.पी.. 12 वर्ष के निम्नतम स्तर 2.8% पर पहुंच गया....