• रविवार, 08 सितंबर, 2024

मेन्युफैक्चरिंग पीएमआई अगस्त में तीन महीने के उच्च स्तर पर   

देश में विनिर्माण की गतिविधियों की रफ्तार बढ़ी 

हमारे संवाददाता 

नई दिल्ली । देश के मैन्यूफैक्चरिंग पीएमआई का आंकड़ा इस बात का संकेत है कि विनिर्माण गतिविधियां अगस्त में अच्छी तेजी पर रही है।वहीं अगस्त में विनिर्माण क्षेत्र के परचेजिंग मैनेजर इंडेक्स (पीएमआई) का आंकड़ा 58.6 पर रहा है।वहीं पिछले महीने यानी जुलाई में मैन्यूफैक्चरिंग पीएमआई का आंकड़ा 57.7 पर रहा था।ऐसे में यह अच्छी खबर है कि पिछले तीन महीने का उच्च स्तर है।

दरअसल एसएंडपी ग्लोबल के हालिया सर्वे में कहा गया हे कि जून में मैन्यूफैक्चरिंग पीएमआई का आंकड़ा 57.8 पर रहा था।वहीं मई में भी मैन्यूफैक्चरिंग डेटा अच्छी तेजी के साथ 57.8 पर रहा था।वहीं अगस्त में मैन्यूफैक्चरिंग सेक्टर की गतिविधि लगातार 26वें महीने 50 के प्रमुख स्तर से ऊपर है जो कि विनिर्माण गतिविधियों में विस्तार को दिखाता है और इस बात का संकेतक है कि देश में मैन्यूफैक्चरिंग सेक्टर की स्थिति रुधर रही है।ऐसे में एसएंडपी ग्लोबल मार्केट इंटेलीजेंस एसोसिएट डायरेक्टर और इकोनोमिस्ट पॉलीना डी लीमा ने कहा कि भारत के लिए पीएमआई आंकड़ों ने अगस्त में देश के मैन्यूफैक्चरिंग सेक्टर के लिए एक जीवंत तस्वीर पेश की है।वहीं अगस्त में मैन्यूफैक्चरिंग पीएमआई का आंकड़ा अप्रैल-जून की जीडीपी दर के जारी होने के अगले दिन आया है।वहीं नवीनतम आए जीडीपी के आंकड़ों में वित्त वर्ष 2023-24 की प्रथम तिमाही में भारत की आर्थिक विकास दर 7.8 प्रतिशत पर दिखी है जो कि इसके चार तिपहियों का उच्च स्तर है।वैसे तो यह मुख्यतौर पर उम्मीदों के तहत ही रहा है।यद्यपि इस आंकड़े में मैन्यूफैक्चरिंग सेक्टर का ग्रोथ रेट 4.7 प्रतिशत पर रहा है जो कि ओवरऑल ग्रोथ के नंबर को नीचे ला रही है।वहीं चीन की अगस्त मैन्यूफैक्चरिंग पीएमआई का आंकड़ा 49.7 पर आया है जो कि इससे पिछले महीने के 49.3 पर रहा था।ऐसे में इसमें हल्का सुधार देखा जा रहा है।