• शनिवार, 27 जुलाई, 2024

आगामी दशक भारत का : संजीव बजाज  

जियो के वित्तीय सेवाओं में प्रवेश से चिंता नहीं

मुंबई। बजाज फिन्सर्व के अध्यक्ष और मैनेजिंग डायरेक्टर संजीव बजाज ने कहा कि आगामी दशक भारत का है। जमनालाल बजाज इंस्टिटय़ूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज में आईएमसी- प्रवीणचंद्र वी. गांधी चेयर इन किंग एंड फाइनेंस के तत्वावधान में आईएमसी चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज द्वारा मुंबई यूनिवर्सिटी में आयोजित व्याख्यान में `जर्नी ऑफ फाइनेंशियल सर्विसीस- रिबर्थ ऑफ बजाज फाइनेंस' के बारे में बोलते हुए बजाज ने कहा कि भारत में फिलहाल प्रगतिशील सरकार है और भारत के पास विशाल आंतरिक बाजार है जो वित्तीय सेवाओं के विकास के लिए अनुकूल है। भारतीय अर्थव्यवस्था की मौजूदा स्थिति को देखते हुए हम उचित समय पर उचित स्थान पर हैं , ऐसी हमारी प्रतीति है।बजाज फिन्सर्व देश की एक अग्रणी नॉन- बैंककिंग फाइनेंस कंपनी है। बजाज ग्रुप की यह पुणे स्थित कंपनी की I, परिसंपत्ति का व्यवस्थापन और बीमा क्षेत्र में कार्यरत है।

2008 में बजाज ऑटो से वित्तीय सेवाएं और कुदरती ऊर्जा का बिजनेस बजाज फिन्सर्व को तब्दील किया