• मंगलवार, 17 सितंबर, 2024

लेबल व प्री-पैकेज्ड बाजरे के आटे पर जीएसटी की दर घटाने का ऐलान   

मोलासिस पर जीएसटी की दर घटाकर 5 प्र.. करने का फैसला

रमाकांत चौधरी 

नई दिल्ली गुड्स एंड सर्विस टैक्स (जीएसटी) काउंसिल की 52वीं बैठक केन्दीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में नई दिल्ली स्थित सुषमा स्वराज भवन में सफलता पूर्वक संपन्न हो गई।जिसमें खुले और लेबल प्री पैकेज्ड बाजरे के आटे पर जीएसटी की दर को लेकर स्पष्टीकरण दिया गया है।जिसमें खुले बाजरे के आटे से बनी वस्तुओं पर जीएसटी की दर शुन्य यानी मुक्त रहेगी।वहीं लेबल प्री पैकेज्ड बाजरे के आटे पर जीएसटी की दर 5 प्रतिशत रखने का ही ऐलान किया गया है।वहीं गुड़ पर जीएसटी की दर 18 प्रतिशत से घटाकर 5 प्रतिशत कर दिया गया है।ऐसे कदमों से एक तरफ खुले और लेबल प्री पैकेज्ड बाजरे के आटे पर जीएसटी की दर को लेकर व्यापारियों और उपभोक्ताओं के भ्रम को दूर करने का भरसक प्रयास किया गया है।वहीं दूसरी तरफ गुड़ पर जीएसटी की दर में व्यापक कटौती करने से आगामी त्योहारी,वैवाहिक शीतकालीन मौसम पर उपभोक्ताओं को <