• शुक्रवार, 18 अक्टूबर, 2024

गंभीर रोगों की बीमा पॉलिसी आपके परिवार के लिए महत्वपूर्ण बिमारियों को समाहित करती हो यह आवश्यक  

बढ़ता प्रदूषण, अनियमित जीवन शैली और बदलते खुराक की आदत के कारण समाज में गंभीर बिमारियां बढ़ती जा रही हैं । इसके बावजूद बहुत कम लोग ऐसी बिमारियों को कवर करने वाली ऐसी आरोग्य बीमा लेते हैं । बिमारियों में मेडिक्लेम पॉलिसी एक्स डाट काम द्वारा किए गए एक सर्वे के अनुसार गत वर्ष में उनके प्लेटफार्म से बेची गयी प्रत्येक 100 पॉलिसी में से मात्र दो पॉलिसी गंभीर बिमारियों को समाहित कर लेती है। 100 में से 89 पॉलिसी हास्पिटलाइजेशन के लिए, 7 सिनियर सिटिजन और एक पॉलिसी अकस्मात बीमा के लिए थी। 

गंभीर बिमारी पॉलिसी किस तरह काम करती है?

गंभीर बिमारी पॉलिसी में कसर, किडनी फेल्यर, हार्ट अटैक, कोमा, स्ट्रॉक, आर्गन ट्रांसप्लांट, बोन मेरी ट्रांसप्लांट, पेरालिसिस अधिक गंभीर और अन्य जली हुई बिमारियों का समावेश होता है। कोई व्यक्ति यह पॉलिसी लिया हो और उसे जिंदगी के लिए जोखिमकारक कोई भी गंभीर रोग हो तो बीमा कंपनी उसे अच्छी रकम देती है, ऐसी जानकारी पॉलिसी एक्स के नवल गोयल ने दी।