• रविवार, 08 सितंबर, 2024

गोंडल में मिर्च की भारी आवक  

किसान बैलगाडियां लेकर पहुंचे

85 हजार की बड़ी आवक : वाहनों की लगी लाइन

राजकोट। सर्दी की फसलों का सीजन अब शुरू हो चुका है लेकिन सूखी मिर्ची की महीने के बाद की आवक में अब गति रही है। मिर्ची के भाव अच्छे मिलने के कारण किसान सोच-समझकर माल ला रहे है। गोंडल यार्ड में मिर्च की आवक शुरू करने के लिए किसानों से लाइन लगा दी है। एक ही दिन में 80-85 हजार माल की भारी आपूर्ति आने से यार्ड भर गया है। हालांकि आश्चर्य की बात यह थी कि कुछ किसानों को पुराने अच्छे दिन याद गए जब वे बैलगाडियों से मिर्च भरकर लाते थे। 

गोंडल यार्ड में रविवार शाम को मिर्च की आवक ली गई थी। यार्ड के बाहर 1600-1700 वाहनों की सामने 7-7 किलामीटर तक लाइन लग गई थी। 

संपूण भारत में गोंडल तीखी और चटक मिर्च के लिए जाना जाता है। गोंडल की मिर्च की तासीर को लेकर गुजरात के बाद अन्य राज्यों में भी इसकी भारी मांग है। राजस्थान, कर्नाटक, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेश, केरल, महाराष्ट्र सहित राज्यों के व्यापारी और मसाला कंपनियां गोंडल की मिर्च खरीदने के लिए आते है।