• शनिवार, 27 जुलाई, 2024

2030 तक भारतीय एमएमएफ फैब्रिक निर्यात 75 प्र.श. बढ़ने की संभावना

रमाकांत चौधरी 

नई दिल्ली । भारतीय मानव निर्मित फाइबर (एमएमएफ) कपड़ा निर्यात 2030 तक 75 प्रतिशत बढकर 11.4 अरब डॉलर तक पहुंचने की संभावना है।वहीं एमएमएफ कपड़ा में पर्दे,ड्रेप्स,इंटीरियर ब्लाइंड्स,सिंथेटिक फाइबर के पर्दे या वेल वैलेंस,सिंथेटिक फाइबर के तंतु और तिरपाल जैसे उत्पादों को इस वृद्वि के लिए संभावित चालकों के रुप में पहचाना जाता है।