• गुरुवार, 12 सितंबर, 2024

खेल पेरित कपड़ों की मांग बढ़ने से फैशन उद्योग में नव जीवनशक्ति का संचार

हमारे संवाददाता 

नई दिल्ली । आज के नए युग में स्वास्थ्य और कल्याण के बारे में बढती जागरुकता के चलते खेल प्रेरित कपड़ों से फैशन उद्योग में नई जीवन शक्ति का संचार किया है।ऐसे में विशेष रुप से युवा वर्ग ने सिर्फ जिम सत्र के लिए बल्कि घरेलू वर्कआउट के लिए भी स्टाइलिश परिधान की चाहत रखता है।