• मंगलवार, 17 सितंबर, 2024

कर्नाटका होजियरी एंड गार्म़ेंट एसो. ने सांसद तेजस्वी सूर्या को दिया ज्ञापन   

गणपत भंसाली

बेंगलूर के माननीय सांसद एवं भाजपा युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या से मिलकर कर्नाटक होजियरी एवं गारमेंट एसोसिएशन, बेंगलूर होलसेल कपड़ा व्यापारी ऐसोसिएशन एवं कर्नाटक इनरवियर एसोशिएशन के पदाधिकारियों ने ज्ञापन सौंपा, जिसमें मांग की गई, कि एम एस एम कानून के अन्तर्गत धारा 43 बी () के प्रावधान में संशोधन किया जाएं। अन्यथा इस कानून का छोटे एवं मध्यम व्यापारियों पर बहुत बड़ा असर पड़ेगा एवं उनकी आजीविका चलानी बहुत मुश्किल हो जाएगी। सांसद तेजस्वी सूर्या से व्यापारियों की मांग को गंभीरता से लेते हुए केंद्र सरकार एवं वित मंत्री से बात करने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर खागा अध्यक्ष प्रकाश भोजानी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष पी हेच राजपुरोहित, सचिव कैलाश बालर, संयुक्त सचिव बिशनसिंह विराणा, पूर्व अध्यक्ष सजनराज मेहता, किया अध्यक्ष दिलीप कुमार जैन,सह सचिव जिनेद्र कुमार, होलसेल कपड़ा व्यापारी ऐसोसिएशन के सचिव योगेश सेठ एवं महावीर जैन उपस्थित रहे।