• रविवार, 08 सितंबर, 2024

सूरत मर्कन्टाइल एसो. द्वारा व्यापारी वर्ग को रु.72 लाख की रकम का समाधान करवाया 

गणपत भंसाली 

सूरत । सुरत मर्कनटाइल ऐसोसिएशन की 152वीं नियमित साप्ताहिक समस्या समाधान मिटिंग का आयोजित की ।

 मिटिंग में 97 व्यापारी भाईयों ने हिस्सा लिया तथा अपनी समस्याओं से सम्बंधित 34 आवेदन समाधान हेतु पंच पैनल के सामने प्रस्तुत किये हैं जिनमें से 2 आवेदन की समस्या का समाधान हाथों हाथ किया तथा बकाया मामलें पंच पैनल एवं  लीगल टीम को सौंप दिये गये हैं जो की समयानुसार समाधान प्रक्रिया में आ जायेंगे। अक्टूबर के महीने में संगठन ने 205 आवेदन पत्रों का निवारण करवा कर दिया है जिसमें व्यापारी वर्ग को 72 लख रुपए की रकम का समाधान करवा दिया है जो कि अपने आप में बहुत बड़ी उपलब्धि है। 

  आवेदन पत्र पढ़ने के पकाात दक्षिण भारत के एक बहुत बड़े रिटेल व्यापारी समूह जिनकी पूरे दक्षिण भारत में सब जगह बड़ी रिटेल कपड़े का व्यापार है पिछले दो महीने से वह सूरत के कपडा व्यापार के व्यापारियों से अपनी शर्त़ों पर कपड़ा लेना चाहते हैं जो बिल्कुल गैर वाजिब है।