दक्षिण गुजरात आगामी 27,28 और 29 अक्टूबर 2023 के दौरान स्टार्ट-अप समिट 2023 आयोजित करेगा। इसके भागरूप कर्टनरेजर इवेन्ट का आयोजन किया गया। जिसमें गुजरात स्टार्ट-अप एंड इनोवेशन हब (आई…-हब) के सीईओ हिरण्यम महंता ने स्टार्ट-अप और इनोवेशन के लिए उद्यमियों को मार्ग दर्शन दिया।
महंता ने बताया कि सूरत में ईस्ट इंडिया कंपनी शुरू हुई थी तब इसका पहला एन्जल इन्वेर्स्ट सूरत के व्यापारी थे। उस समय सूरत के व्यापारियों ने ईस्ट इंडिया कंपनी को फाइनेंस किया था तो इनोवेंशन करके स्टार्ट-अप करने वाले उद्यमियों को भी फाइनेंस किया जा सकता है।