कच्चे व रिफाइंड खाद्य तेलों पर प्रभावी आयात शुल्क के अंतर को बढाने का आग्रह
हमारे संवाददाता
नई दिल्ली । 2022-23 तेल वर्ष (नवम्बर-अक्टूबर) में भारत में खाद्य तेलों जैसे कि पाम,सोयाबीन व सूर्यमुखी का आयात 17 प्रतिशत बढकर रिकॉर्ड 16.47 मिलियन टन हो गया जो कि कम आयात शुल्क के कारण हुआ है।उल्लेखनीय है कि 2016-17 में इन खाद्य तेलों के आयात की मात्रा 15.1 मीट्रिक टन के शिखर पर पहुंच गई थी।