इब्राहिम पटेल
मुंबई। देश का मासिक क्रूड आयल उत्पादन 2.2 प्र.श. बढ़कर 2.5 लाख टन की ऊंचाई पर पहुंचा है। आयल एंड नेचरल गैस कार्पोरेशन, आयल इंडिया और रिलायंस इंडस्ट्रीज की उत्पादन वृद्धि श्रेष्ठ देखने को मिली थी। परिणाम स्वरूप सरकारी डेटा के अनुसार देश की कुल आयात जिम्मेदारी में 3 प्र.श. की गिरावट हुई है।