अल्युमीनियम बर्तनों हेतु मानकों को तर्कसंगत करने की मांग
हमारे संवाददाता
नई दिल्ली । फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया अल्युमीनियम यूटेसिल्स मैन्युफैक्चरर्स (फयूम) द्वारा 21 दिसम्बर 2023 को राष्ट्रीय अल्युमीनियम बर्तन निर्माताओं का सम्मेलन आयोजित किया गया।जिस सम्मेलन में एक तरफ अल्युमीनियम निर्माताओं ने अल्युमनियम बर्तनों के लिए मानकों को तर्क संगत बनाने की मांग की है।वहीं दूसरी तरफ उपभोक्ता अधिकार की बताय उपभोक्ता संरक्षण व्यापार का अध्यादेश की आवश्यकता पर बल दिया है।