मुंबई । मुंबई पुलिस के सामने व्यापारियों के साथ होने वाली चीटिंग, फ्रॉड मामले आते है तो पुलिस पूरी केस की तहक़ीक़ात करेगी एवं ज़रूरत महसूस होने पर आरोपी के विरोध सख़्त करवाई करेगी। तथा थोक बाज़ारो में जो फर्जी माथाडी कामगार व अन्य जो भी अवैद्य वसूली में पाया जाएगा उनके विरूद्ध भी कारवाई की जाएगी। यह बात जोन-2 के उपायुक्त डॉ मोहित कुमार गर्ग ने कपड़ा बाज़ार की सबसे बड़ी संस्था भारत मर्च़ेंट्स चेम्बर द्वारा आयोज़ित बाज़ार के दिग्गज व्यक्तिओं के साथ बातचीत में कही। उन्होंने कहा व्यापारी बिना किसी खोफ के व्यापार करे मुंबई पुलिस इसका प्रयास करेगी। इससे पहले चेम्बर अध्यक्ष नरेंद्र पोद्दार ने डॉ मोहित गर्ग का स्वागत करते हुए कहा कि पिछले कुछ समय में एग क्Aख्रउ पुलिस स्टेशन ने व्यापारियों की शिकायत पर प्रारंभिक जाँच के बाद चीटिंग एवं अवैद्य वसूली के मामले में इIख्र दर्ज की है उससे व्यापारियों का हौसला बढ़ा है तथा कपड़ा व्यापारी अब निडर होकर व्यापार करने लगे है। पुलिस अधिक जानकारी के लिए हमारा ई-पेपर पढ़ें