• रविवार, 22 दिसंबर, 2024

खरीफ फसलों की बोआई 1095.43 लाख हैक्टर के पार

धान, मोटे अनाज गन्ना की बोआई में इजाफा: दलहन, तिलहन, कपास, जूट पटसन की बोआई अपेक्षाकृत धीमी 

हमारे संवाददाता

नई दिल्ली चालू खरीफ फसल मौसम में अब तक देश के विभिन्न उत्पादक राज्यों में खरीफ फसलों की कुल औसत बोआई 1095.43 लाख हेक्टेयर में हो गई है।वहीं पिछले खरीफ फसल मौसम की इसी अवधि में विभिन्न फसलों की कुल औसत बोआई 1091.87 लाख हेक्टेयर में ही हो पाई थी।ऐसे में पिछले खरीफ फसल मौसम की तुलना में चालू खरीफ फसल मौसम में अब तक खरीफ फसलों की कुल औसत बोआई 3.56 लाख हेक्टेयर अधिक क्षेत्रों में हो गई है।जिसके तहत धान,मोटे अनाज गन्ने की बोआई में इजाफा है और इन फसलों की बोआई की रफ्तार आगे भी बढने की उम्मीद है।बहरहाल दलहन, तिलहन, जूट पटसन कपास की बोआई अपेक्षाकृत धीमी हो रखी है जो कि पूर्वक की तुलना में स्थिति सुधर रखी है और इन फसलों की बोआई आगे भी कमोबेश ऐसे ही रहने की उम्मीद है।

दरअसल केद्रीय कृषि एवं अधिक जानकारी के लिए हमारा ई-पेपर पढ़ें