हमारे संवाददाता
इंदौर । भारत मे दीपावली पूर्व में मांग से खाद्य तेलों में तेजी रही । दीपावली बाद मांग में आई कमी से भी बाजार में हांलाकि अधिक मंदी का स्वभाव नही रहा था । दीपावली के एक सप्ताह पूर्व इंदौर मूंगफली तेल 1530-1540 रू था वह दीपावली तक तेज होकर 1570-1590 रू हो गया था ।