नई दिल्ल। कश्मीर में ए ग्रेड के सेब के उत्पादक इस समय सबसे खुश हø क्योंकि अभी अच्छी गुणवत्ता वाले सेबों का भाव आसमान पर है। इन सेबों का भाव पिछले 10 वर्ष़ों में सबसे ऊंचा चल रहा है। कश्मीर उत्तर भारत का फ्रूट बाउल कहलाता है और फिलहाल यहां पैदा हुए सेब फल बाजार में धूम मचा रहे हø, क्योंकि इसका उत्पादन सेब की मांग से काफी कम है।