मुंबई। मूंगफली दाने के भाव स्थिर हैं और कोई मूवमेंट नहीं दिख रहा है। वजह, घरेलू और निर्यात मांग बेहद कमजोर होना है। बाजार में जितनी मांग है, सप्लाई भी उतनी ही है, जिससे बाजार स्थिर हैं। दक्षिण भारत में मूंगफली दाने का भाव शु`आत में 108 `पए प्रति किलोग्राम था जो धीरे धीरे घटते हुए 100 `पए प्रति किलोग्राम आ गया है। रमजान की ग्राहकी भी उम्मीद के अनु`प नहीं रही, जिससे भाव ऊपर उठ नहीं पाए। कर्नाटक का 80-90 काउंट का भाव 100 `पए और आंध्र-तेलंगाना का भाव 98-99 `पए प्रति किलोग्राम आ गया है। कर्नाटक और आंध्र-तेलंगाना की फसल लगभग समाप्त होने को है जबकि तमिलनाडु की फसल मार्च अंत तक बाजार में आएगी।