• शनिवार, 23 सितंबर, 2023

चना में स्थिरता, अरहर का आयात प्रभावित रहने से भाव में तेजी 

हमारे संवाददाता 

इंदौर । थोक मूल्य सूचकांक  लगातार खाद्य तेलो की उपलब्धता बढने से नीचे की ओर जा रहा था मगर इध दलहनो का आयात और स्टॉक प्रभावित होने से महंगाई कीचन को रास नही आ रही है । दलहन,दालो और मसालों का भाव उंचा जा रहा है ।