• शनिवार, 21 दिसंबर, 2024

सोयाबीन के उत्पादन में बढ़ोतरी, औसत भाव रहेगा यथावत

वाशिंग्टन। अमेरिकी कृषि विभाग (यूएसडीए) ने अपनी ताजा रिपोर्ट में वैश्विक तिलहन उत्पादन मार्केटिंग वर्ष 2024-25 में 31 लाख टन घटकर 68.74 करोड़ टन रहने की बात कही है। यूरोपीयन संघ में रेपसीड और यूक्रेन एवं यूरोपीयन संघ में सनफ्लावर सीड का उत्पादन गिरने का अनुमान है। पेरुग्वे से सोयाबीन का निर्यात बढ़ने से रेपसीड और सनफ्लावर सीड के निर्यात में आने वाली गिरावट की भरपाई....