• शुक्रवार, 06 दिसंबर, 2024

उड़द का उत्पादन दस साल के निचले स्तर पर

मुंबई। कम रकबे और अधिक बारिश के कारण उड़द के उत्पादन में 25 प्रतिशत की गिरावट के कारण खरीफ दलहन का कुल उत्पादन पिछले वर्ष के 69.74 लाख टन से घटकर 69.54 लाख टन रह गया है। यह तब है जब इस खरीफ फसल सत्र में कुल रकबे में 7.4 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज.....