• बुधवार, 30 अक्टूबर, 2024

सितम्बर से उत्पादकों नें सीमेंट के दाम बढ़ाए 

हमारे संवाददाता

नई दिल्ली घरेलू उत्पादकों ने पहली सितम्बर से सीमेंट के दाम बढा दिए हैं ।ऐसे में जैसा कि बारिश का मौसम इस बार काफी पहले ही समाप्त हो जाएगा जिससे कंपनियों को उम्मीद है कि बारिश के समापन के बाद एक बार फिर से निर्माण कार्य एक बार फिर से गति पकड़ेगी।ऐसे में जिसे देखते हुए ही घरेलू उत्पादकों ने सीमेंट के दाम कुछ पहले ही बढाने का फैसला किया है।

दरअसल भारतीय मौसम विभाग की तरफ से कहा गया है कि दक्षिण-पश्चिम मानसून कमजोर पड़ने लगा है।ऐसे में मानसून की बारिश का समाप्त होने का समय नजदीक गया है।ऐसे में सीमेंट कंपनियों को उम्मीद है कि सीमेंट की मांग बेहतर निकलेगी।हालांकि सीमेंट की ऊंची कीमत के कारण कंपनियों के मुनाफे और बिक्री पर असर पड़ने की संभावना है।