• शुक्रवार, 06 दिसंबर, 2024

आरबीआई ने अभ्युदय को-ऑप. बैंक के बोर्ड को किया बरखास्त  

बैंक का कामकाज रहेगा जारी

मुंबई। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) ने गत शुक्रवार को अभ्युदय को-ऑपरेटिव बैंक की डायरेक्टर्स बोर्ड को बरखास्त कर एक साल के लिए एडमिनिस्ट्रेर की नियुक्ति की है। बैंक के खराब अनुशासन मानकों से उत्पन्न चिंताओं के कारण आरबीआई ने यह कदम उठाया। फिलहाल आरबीआई ने बैंक पर कोई प्रतिबंध नहीं लगाया है और बैंक प्रशासन के मार्गदर्शन के बैंक अपना कामकाज करता रहेगा। 

आरबीआई ने बैंक के मामलों का प्रबंधन करने लिए एसबीआई के पूर्व मुख्य महाप्रबंधक सत्य प्रकाश पाठक को `प्रशासक' नियुक्त किया है।