आईपीओ (इनिशियल पब्लिक ऑफिरिंग) मार्केट में उत्साह और उत्तेजना से भरपूर है। गत बुधवार को एक साथ छोटी-बड़ी पांच कंपनियों के निर्गम खुले और सभी ही भर गए। टाटा टेक्नोलाजी का इश्यू तो 69 गुना भरा। पांचों कंपनियों को कुल 7300 करोड़ रुपए चाहिए था, लेकिन एंकर इन्वेस्टर सहित निवेशकों ने 2.6 लाख करोड़ रुपए का ढेर लगा दिया।