• शनिवार, 21 दिसंबर, 2024

मेरे वित्तीय संकट ने मुझे क्या सिखाया

निवेश क्षेत्र के दिग्गज विशेषज्ञों की वित्तीय भूलों और उससे मिलती सीख

हम लोगों में से लगभग प्रत्येक व्यक्ति ने अपने जीवन में वित्तीय संकट का अनुभव किया होगा। बहुत बार बाहर के कारणों से जीवन में संकट उत्पन्न होता है और उसके लिए दूसरे किसी का दोष नहीं निकाल सकते। पूंजी निवेश के क्षेत्र में स्वयं लक्ष्य निश्चित करना पड़ता है। जीवन में संकट अथवा तकलीफ आए यह कोई आश्चर्य नहीं, लेकिन उसमें से हमें किस तरह सीख मिली यह बात महत्वपूर्ण है। भूल हुई हो उसमें से उचित....