• शुक्रवार, 27 दिसंबर, 2024

चीन का टेक्सटाइल मशीनरी ट्रेड फेयर भी मंदी का शिकार 

पानीपत । चीन में लगा टेक्सटाइल मशीनरी ट्रेड फेयर भी इस बार मंदी के बादल छाए रहे। पांच दिनों तक चले इस ट्रेड फेयर में दो प्रतिशत ही विदेशी उद्यमी पहुंचे। उनमें भारतीय उद्यमी अधिक थे। अकेले पानीपत से 65 उद्यमी पहुंचे। भारत से 300 से अधिक उद्यमी फेयर में शामिल हुए। ट्रेड फेयर में 98 प्रतिशत चीन के ही कारोबारी शामिल हुए हैं।