• शनिवार, 09 नवंबर, 2024

महिला दिवस और वैवाहिक सीजन होने से बाजार में ग्राहकी जोरदार  

मार्च वैश्विक महिला दिवस के अवसर पर फैशनेबल लेडीज वेरायटियों के व्यापारियों द्वारा बाजार में शानदार आफर फ्री गिफ्ट और आकर्षक उपहारों का खजाना महिला वर्ग के खरीदी के लिए प्रस्तुत किया गया है। वैसे देखा जाये तो मार्च माह में विवाह की बहुत शुभ तारीख या तिथियां पंडितजी ने बयान कर दी है इसके अनुसार लग्नतिथि में 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 10, 11 और 12 मार्च यह बहुत ही शुभ दिन है। इस तिथियों में शहर और जिले में बहुत ही शादियां संपन्न होने वाली है। इस वजह से मार्केट में महिला वर्ग `वधू वर' के वत्रों की खरीदी के लिए बहुत भीड़ बढ़ गई है।