• बुधवार, 16 अक्टूबर, 2024

ट्रेडिशनल डिजाइनर वेयर के आउटलेट एथनिक इंडिया का शुभारंभ    

एथनिक इंडिया ग्लोबल रिटेल प्रा. लि. का यह पहला प्रयास  

मुंबई ट्रेडिशनल एवं डेजायनर एथनिक वेयर के शानदार रिटेल आउटलेट एथनिक इंडिया का पिछले सप्ताह सांताक्रूज, मुंबई में शुभारंभ हुआ। 

एथनिक इंडिया ग्लोकबल रिटेल प्रा. लि. इस प्रथम रिटेल आउटलेट में मेंस एवं किड्स के डेजायनर एथनिक वेयर का शानदार कलेक्शंन देखने को मिला।  

एथनिक इंडिया के डेजायनर वेयर आउटलेट में मेंस एवं किड्स के कुर्ता पाजामा और जैकेट का शानदार कलेक्श देखने को मिलेगा। इसमें सिल्क , आर्ट सिल्क , रॉ सिल्क्, प्योधर सिल्कँ, फैंसी फैब्रिक, लिनेन कॉटेन ब्लेंदड आदि किस्म  की फैब्रिक बेस में कुर्ता एवं जैकेट की रेंज तैयार की गयी है।  इनका एमआरपी 1700 रुपए (मेंस) और 1200 रुपए (किड्स) से शुरू होता है। इस आउटलेट में आनेवाले सभी ग्राहकों को यह सारा कलेक्शमन जरूर लुभाएगा।  एथनिक इंडिया ग्लो बल रिटेल प्रा. लि. की हेड कानन झुनझुनवाला हैं जिनकी देखरेख में पूरी टीम काम करती है। एथनिक इंडिया सांताक्रूज, मुंबई इनका प्रथम आउटलेट है, और एथनिक इंडिया ग्लाबल रिटेल प्रा. लि. द्वारा अधिक जानकारी के लिए हमारा ई-पेपर पढ़ें