हमारे संवाददाता
टेक्सटाइल मार्केट में पावर लूम सेक्टर में कपड़ा और सूत बाजार का चोली दामन का साथ है। पिछले लंबे समय से कपड़ा काफी कमजोर चल रहा है। साल भर में न्यूनतम भाव होने से उत्पादन कम होने से उसका प्रतिकुल असर सूत बाजार पर भी हो रहा है। कपास, यार्न और कपड़ा का एक्सपोर्ट नहीं के बराबर होने से घरेलू बाजार पर बिक्री का दबाव बना हुआ है।