• शुक्रवार, 06 दिसंबर, 2024

सूटिंग-शर्टिंग, कुर्ता-पायजामा फैब्रिक्स में कारोबारी गतिविधियां अच्छी

हमारे संवाददाता

इस समय दिल्ली के चांदनी चौक के थोक कपड़ा बाजार की विभिन्न गली,कूचे,कटरों में चालू शीतकालीन वैवाहिक मौसम को देखते हुए कपड़े के अधिकांशत: किस्मों में थोक कारोबारी गतिविधियों की धमक बढ रखी है और आगे थोक काराबार शानदार चलने की उम्मीद है।ऐसे में स्थानीय थोक कपड़ा व्यापारियों के पास पूर्व की अपेक्षा अब पेमेंट की आवक सुधरने लगी है जिससे थोक कपड़ा व्यापारियों को अब भुगतान.....