• शुक्रवार, 06 दिसंबर, 2024

सूटिंग-शर्टिंग व कुर्ता-पायजामा फैब्रिक्स में डिस्प्ले बुकिंग कांफ्रेंस की धमक

हमारे संवाददाता द्वारा 

इस समय दिल्ली के चांदनी चौक आसपास की विभिन्न कपड़े के थोक बाजारों की गली,कूचे,कटरों में कपड़े के अधिकांशत: किस्मों में थोक कारोबारी गतिविधियां धीमी है और अगले एक पखवाड़े तक थोक कारोबार कमोबेश ऐसा ही रहने की उम्मीद है।