• शुक्रवार, 03 जनवरी, 2025

गणेश प्रतिमा का ईको-फ्रेंडली मिट्टी मूर्ति मेला शुरू   

सूरत शहर में राज्य की मिट्टी कलाकारी और रूरल टेक्नोलॉजी संस्था द्वारा जोगाणी नगर पार्टी प्लाट में मिट्टी मूर्ति मेला शुरू किया गया है। मिट्टी मूर्ति मेला में सूरत, नवसारी, अंकलेश्वर, हासोट सहित भरूच के 50 जितने मूर्तिकारों द्वारा तैयार की गई ईको-फ्रेंडली गणेशजी की प्रतिमाओं को रखा गया है। 13 से 19 सितंबर तक यह मेला चलेगा। 

मिट्टी मूर्ति मेला की शुरूआत करने वाले कॉर्पोरेशन के धर्मेश वाणियावाला ने कहा कि जन-जमीन का प्रदूषण हो उसके लिए मिट्टी के गणेशजी की प्रतिमा की स्थापना करनी चाहिए। ग्रामीण महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की योजना आज सही अर्थ में सूरत में साकार हो रही है। यह ईको-फ्रेंडली गणेशजी की प्रतिमा की बिक्री से सखीमंडल की बहनें आर्थिक प्रगति के मार्ग पर जा रही हैं । हाथ से बनाई गई नारियल के रेशे से तैयार की गई गणेशजी की प्रतिमा आकर्षण का केद्र बना है।