• शनिवार, 27 जुलाई, 2024

मूंगफली, दाना और तेल के ट्रेड हेतु नवंबर महीना होगा निर्णायक   

मुंबई। मूंगफली तेल और मूंगफली दाने में चीन की मांग नहीं दिख रही है क्योंकि चीन के खरीददारों का मानना है कि भारत में मूंगफली की उपज उम्मीद से अधिक है जिससे नवंबर में भाव नीचे आ सकते हैं। भारतीय निर्यातकों का कहना है कि चीन से नवंबर में मांग आने की उम्मीद है लेकिन नवंबर में भाव नहीं घटे तो चीन को अपनी जरुरत ऊंचे भावों पर ही पूरी करनी होगी। 

भारतीय मूंगफली तेल निर्यातक वर्तमान में 1800 डॉलर प्रति टन पर ऑफर कर रहे हैं लेकिन चीन को इस भाव पर मूंगफली तेल खरीदने में रुचि नहीं है। चीन के कुछ खरीददार 1750-1760 डॉलर प्रति टन पर मूंगफली तेल खरीदना चाहते हैं। चीन के आयातकों का कहना है कि नवंबर में भारत में मूंगफली की आवक बढ़ने पर तेल के भाव नीचे आएंगे।