• शुक्रवार, 18 अक्टूबर, 2024

दिसबंर में चीनी का सरकारी कोटा जारी होने से नरमी  

नारियल और गोला में मांग सिमटी : साबुदाना और मसाले उच्च भाव पर मजबूत 

हमारे संवाददाता 

इंदौर ।  केंद्र सरकार द्वारा  शक्कर का दिसंबर का कोटा 22 लॉखटन तक जारी कर दिये जाने के नोटिस  से शक्कर में थोक में 20 रू तक की मंदी हुई । शक्कर में ग्राहकी बेहद कमजोर होना बताइ जा रही है । इससे मिलों के शक्कर टेंडर भी कमदामों  जारी हो रहे बताया जा रहा है । भाव शक्कर का गत् हप्ते गुरूवार तक 3980-4020 रू तक होना बताया गया। कृषि क्षैत्रो से मिली जानकारी अनुसार इस वर्ष भी गन्ना की पैदावार अच्छी हुई है । अत: शक्कर का उत्पादन आगामी नव वर्ष में  भी चालू वर्ष के मुकाबले सामान्य रहेगा । इंदौर की स्थानीय मंडी मे शकर की आवकें लगभग 4-5  गाडियां औसत की रही है । नारियल की मांग पिछले एक पक्ष से सुस्त थी जिससे भाव भी विगत् हप्ते के मुकाबले कुद कम हुएं है । 250 भरती का 2050  से 2100 रू तक स्थिर थे। नारियल की थोक मंडी मे आवके घटकर 2 गाडियों की प्रतिदिन की होना बताई जा रही है।अब अछत बनने लगी है । गोला में भी मांग उत्पादन क्षैत्रो पर कम रहने से और वहां भाव मे स्थिरता रही है । इसके असर और स्थानीय ंमडी में भी मांग में कमी  रही है, से भाव स्थिर ही रहे । थोक मंडी  में 100 से 125 रू तक होना बताया जा रहा था ।  हांलाकि बुरा में  वैवाहिकी  मांग हे और पूर्व भावो पर मजबूती बनी हुई रही । व्हील बुराका भाव 4150 रू और अन्य का भाव 2500  से 3900 रू तक विभिन्न बांड का बताया गया । बुरा में आगे तेजी की धारणा बनी हुई है। गत् हप्ते कालीमिर्च ,हल्दी, जीरा, धनिया, लौंग, लालमिर्च  और अन्य मुख्य मसाले सभी पूर्ववत् मजबूत भाव पर बने रहे है ।