• शुक्रवार, 18 अक्टूबर, 2024

चीनी में स्थिरता, जीरा में मंदी और हल्दी मजबूत  

इंदौर किराना थोक मंडी में व्यापार बढ़ा : उपभोक्ता खरीदी से खेरची व्यापार भी बढ़ा

हमारे संवाददाता

इंदौर इस माह शिवरात्रि है और कुछ लग्नसरा शुगुन भी है इससे स्थानीय सियागंज थोक किराना मंडी पूर्णरूप से थोक व्यापार में गति रही चहुंओर खेरची उपभोक्ता की भी खरीदी होने से अधिक हलचल थी शक्कर उत्पादन इस वर्ष 331 लॉख टन विगता् वर्ष की तुलन 366 लॉख टन से कम रहने के अनुमान से तेजी की सांवना बताइ जा रही है हांलाकि गत् हप्ते विगत् भाव से सिथर रही इंथ्थानॉल उत्पादन और शर्बत उत्पादन, साफ्ट डिंक उत्पादन में लगने के कारण मांग रहने से भाव में मंदी की धारणा नही बताई जा रही है गत् हप्ते शक्कर का भाव 3825-3875 रू ही बने रहे है खोपरा बुरे में वैवाहिकी मांग और ग्रामीण तरफ अधिक मांग के निकलने से भाव मजबूत ही बोले जा रहे है खोपरा बुरे में मांग जोरदार है माल की कमी और आवके कम और बाजार में पर्याप्त में नही रहने से तेजी की धारणा इससे भाव मजबती पर गत् हप्ते टिके हुएं रहें खोपरा बुरा का भाव 2550 से 4450 रू प्रति 15 किलो बोरी का भाव उंचे में था गोले में मांग सामान्य रहने से भाव स्थिर रहे